फतेहपुर। डॉ0 भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति और रेंजर्स समिति के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क फाइलेरिया उन्मूलन स्वास्थ्य कैंप का आयोजन महाविद्यालय द्वारा प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार यादव के कुशल निर्देशन में किया गया। जिसमें महाविद्यालय की सौ से अधिक छात्राओ ने कैंप का लाभ उठाया कैंप मे स्वास्थ जागरूकता प्रसार पर बोलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना समिति की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर (डॉ0) लक्ष्मीना भारती ने कहा कि फाइलेरिया संक्रमण के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए तथा समय पर दवाएं एवं स्वास्थ्य की जांच कराई जानी चाहिए। इसी क्रम में रेंजर्स समिति की प्रभारी डॉ0 अनुष्का छौंकर ने फाईलेरिएसिस के कारक और वाहक से सभी को अवगत कराते हुए इस टीकाकरण के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। सामाजिक सरोकार समिति के तत्त्वाधान में छात्राओं तक बैंक सुविधा पहुंचाने के लिए महाविद्यालय कैंपस में खाता खोलने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अधिक से अधिक छात्राओं के निशुल्क शून्य बैलेंस पर खाता खोले गए। साथ ही उन्हें बैंक से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार यादव ने जीवन में स्वास्थ के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करने की जरूरत है क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वास्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना समिति की सदस्य डॉ० ज़िया तसनीम, बृजेश पाल, डॉ० राज कुमार और आनंद नाथ ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो० शकुंतला, प्रो० प्रशांत द्विवेदी, डॉ० चंद्र भूषण और महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।