फतेहपुर। खागा में व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नौबस्ता रोड को गड्ढामुक्त कराने की मांग की है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नौबस्ता गंगा घाट पर होगा, लेकिन सड़क की खराब स्थिति के कारण प्रतिमाओं को सकुशल पहुंचाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि अगर मंगलवार तक सड़क को गड्ढामुक्त नहीं किया जाता है, तो व्यापार मंडल बुधवार को सड़क के बीचों-बीच धरना प्रदर्शन और अनशन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। व्यापार मंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित होती है, तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष ललित केशरवानी, नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।