फतेहपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तो वही जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके साथी गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। तो लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता ने ध्वजारोहण किया और देश के अमर शहीदों को याद किया तो वहीं इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रभु दत्त दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही। वही चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तो वहीं साई सिटी इंटर कॉलेज जयरामनगर में प्रबंधक पवन सिंह गौर ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वहीं देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को भी याद किया गया तो जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधा नगर के प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। राम लखन आदर्श विद्या निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज राधानगर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया वही बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो तो फतेहपुर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर में प्रधानाचार्य मोहित के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वहीं सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज शिवपुरम में प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह व व्यवस्थापक सक्षम के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद किया और एक से बढ़कर एक देशभक्ति कार्य क्रम भी प्रस्तुत किया तो वही राम श्री उदय भान सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक ध्यान सिंह व प्रधानाचार्य केशभान सिंह के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रभात फेरी भी निकाली गई। इसके साथ ही उज्जवल कोचिंग सेंटर एवं कंप्यूटर सेंटर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इसके साथी मेघा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के नगर उत्तरी के अध्यक्ष संजय लाला ने भाग लिया तो विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल, प्रमोद गुप्ता पंकज मौजूद रहे। वहीं विद्यालय के संचालक सर्वेश गुप्ता ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संचालक सर्वेश गुप्ता ने कहा की उनके कोचिंग सेंटर में इस तरीके के आयोजन होते रहते हैं। वहीं मुख्य अतिथि संजय लाला ने कहा इस तरीके के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर नहीं ऊर्जा पैदा होती है इसके साथ ही फतेहपुर की तीनों तहसीलों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।