-अब्दुल रहमान सिराज
लहरपुर/सीतापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय के प्रमुख सचिव डॉक्टर राजेश सिंह के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि विधान परिषद के सभापति ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 1856 के नियम 75(1) व 76 के अंतर्गत गठित सदन की समितियां में वर्ष 2025-26 के लिए सभापति का जसमेरगठन किया गया है । इसी क्रम में विधान परिषद की आश्वासन समिति का सभापति समाजवादी पार्टी के एमएलसी जासमीर अंसारी को बनाया गया है आपको बताते चलें कि यह समिति सदन में रखे गए प्रस्ताव पर आश्वासन की समीक्षा के लिए प्रमुख भूमिका निभाती है हालांकि इससे पहले भी अस्थाई सभापति के रूप में जासमीर अंसारी को नामित किया गया था लेकिन अब उन्हें इस समिति का स्थाई सभापति बनाया गया है ।
सभापति नामित होने पर पूरे क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं व जासमीर अंसारी के समर्थक खुशी से झूम उठे । इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव, विधायक अनिल वर्मा, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, दिग्विजय सिंह देव, जिला सचिव सलाहुद्दीन गौरी, नगर अध्यक्ष मेराज महबूब, शोभित मिश्रा, मुन्ना चैंपियन, आफाक अंसारी, रऊफ अहमद, रिंकू बाबा, सईद गौरी, नौशाद खान, हाशिम अंसारी, मौलाना सिराज खान समेत बड़ी संख्या में लोगों ने मुबारकबाद पेश की ।