फतेहपुर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय उत्पादकता खरीफ गोष्ठी एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक खागा कृष्णा पासवान ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। विधायक खागा कृष्णा पासवान ने मोटे अनाज की अधिक से अधिक क्षेत्रफल में खेती करने और कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए कृषकों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उन्नतिशील बीजों का प्रयोग करने, जैविक खाद और गोबर की खाद के प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग और अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी गई। इस दौरान कृषकों को मिलेट्स और अन्य फसलों के मिनीकिट के साथ नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का वितरण किया गया। उन्होंने उप कृषि निदेशक और जिला कृषि अधिकारी को विकास खंड और न्याय पंचायत स्तर पर इस प्रकार की गोष्ठियों का आयोजन करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने खरीफ के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की और कृषकों से फीडबैक लिया। उन्होंने उन्नतिशील बीजों का प्रयोग करने, मृदा में जीवांश कार्बन बढ़ाने और वर्मी कम्पोस्ट व गोबर की खाद का अधिक प्रयोग करने के लिए कृषकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ0 जितेंद्र सिंह, डॉ0 साधना वैश्य, डॉ0 संजय कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।















