सगीर अहमद संवाददाता बिसवां
बिसवां,सीतापुर। नगर के सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज सभागार में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सशक्त कलमकार अर्शउद्दीन खान ‘रहबर प्रतापगढ़ी’, विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी उद्घोषक राहुल द्विवेदी ‘स्मित’, प्रधानाचार्य शकील अहमद अंसारी, बेबाक कवि संदीप मिश्र सरस, विख्यात चिकित्सक डॉ० मेराज अहमद सिद्दीकी को हिंदी दैनिक समाचार पत्र (सिराज टाइम्स) द्वारा माल्यार्पण,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने भी सहभागिता की जिसमें मो० अयान सलमानी, प्रांशू, कृष्णा शर्मा, गगनदीप सिंह, फैजू, हिमांशु को सिराज अहमद द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वाणी वंदना कवि आनंद खत्री, सफल संचालन कार्यक्रम समन्वयक विख्यात साहित्यकार संदीप मिश्र ‘सरस’ द्वारा किया गया। इस दौरान अर्शउद्दीन खान ‘रहबर प्रतापगढ़ी’ ने उपस्थित भारी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो महान नेताओं की जयंती पर आज हम सभी एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने हमारे देश की स्वतंत्रता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ने अपने जीवन को देश की सेवा में समर्पित किया और हमें स्वतंत्रता, समानता, और न्याय के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। राहुल द्विवेदी स्मित ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने हमें बताया कि सच्चाई और न्याय के लिए लड़ने के लिए हमें हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए, बल्कि हमें अपने आत्मबल और दृढ़ संकल्प के साथ लड़ना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक एवं हिंदी दैनिक सिराज टाइम्स के सम्पादक की विशाल कार्यक्रम हेतु भूरी-भूरी प्रशंसा की। वृंदारक नाथ मिश्र ने कहा कि इस संगोष्ठी में, हमें इन दोनों महान नेताओं के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और हमें उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। हमें अपने देश की स्वतंत्रता और समृद्धि के लिए काम करना चाहिए और हमें इसके लिए सच्चाई, न्याय, और समानता के मूल्यों को अपनाना चाहिए। अजीत आर्य ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने हमें सादगी और ईमानदारी के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने हमें बताया कि एक सच्चे देशभक्त को सादगी और ईमानदारी के साथ काम करना चाहिए और हमेशा देश के हितों को ध्यान में रखना चाहिए। गांधी जी ने हमें यह भी सिखाया कि हमें अपने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ना चाहिए, लेकिन हमें इसके लिए दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे शकील अहमद अंसारी ने कहा कि आइए, हम सभी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें और हमें अपने देश की सेवा में समर्पित करें। भव्य आयोजन के लिए सिराज टाइम्स के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक सिराज अहमद ने सभी के प्रति हृदय तल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों ने देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें उनका अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर वहाजुद्दीन ग़ौरी सहित सैकड़ों साहित्यकार,कवि,लेखक,पत्रकार, महिलाएं, अधिवक्ता एवं शिक्षक उपस्थित रहे।