– एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर त्योहार का लिया आनंद
– बच्चों को पतंग वितरित करते प्रधानाचार्य मोहित कुमार शुक्ला।
फतेहपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सरस्वती बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल गंगानगर में बच्चों के चेहरों पर खुशी और आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की छटा छाई रही। स्कूल परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह से पतंगें उड़ाईं और एक-दूसरे का मुंह तिल-गुड़ से मीठा कराकर त्योहार का आनंद लिया। यह देखकर हर किसी का मन प्रसन्न हो गया जब बच्चे जोश-खरोश के साथ पतंग उड़ाते नजर आए। आसमान में ऊंची उड़ान भरती पतंगें और बच्चों की मासूम हंसी ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित कुमार शुक्ला ने मकर संक्रांति के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सूर्य के उत्तरायण होने, नए फसल के आगमन और प्रकृति के साथ जुड़ाव का प्रतीक है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में स्कूल के सभी गुरुजन और विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।















