फतेहपुर। सोमवार को जीटी रोड स्थित भावना दिव्यांग विद्यालय में मानसिक मंदता दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय जिला चिकित्सालय की मनोचिकित्सक डॉक्टर रिंकी लाकरा ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गया। एवं आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। अंश और फलक ने राधा कृष्ण बनकर मनमोहन गीत संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।इसके पश्चात मानसिक मंदित छात्रा हिफजा ने मैं निकला गड्डी लेकर पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। इसी क्रम में मानसिक मंदित छात्र अभिषेक ,अली ने मछली जल की रानी एवं अन्य छोटी-छोटी कविताएं सुना कर सबको प्रसन्न कर दिया। इसके अतिरिक्त मानसिक मंदित बच्चों ने अन्य छोटे-छोटे कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। उक्त अवसर पर भावना दिव्यांग संस्थान के निदेशिका डॉ भावना श्रीवास्तव ने मानसिक मंदता पर संक्षिप्त प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि मानसिक मंदता कोई बीमारी नहीं एक अवस्था है जिसका कोई इलाज नहीं है । उक्त अवसर पर डॉक्टर लकरा ने मानसिक मंदित बच्चों का परीक्षण किया , स्वाती रस्तोगी के साथ सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। निर्देशिका ने मानसिक मंदता दिवस के उपलक्ष में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए अति निर्धन दिव्यांग बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर, जूते मोजे ,कॉपी किताबें, पेंसिल रबर, रंग आदि वितरित किए । जिस प्रकार दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। उक्त अवसर पर दिव्यांग स्कूल परिवार एवं अभिभावकों के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय से आशीष, सतीश के अतिरिक्त स्वाति रस्तोगी, माधुरी श्रीवास्तव, पूजा वाजपेई, अंजना सिंह, पंकज, रत्ना श्रीवास्तव, मतीन, शानू, शिवानी, नूर जहां आदि उपस्थित रहे।















