खागा, फतेहपुर। ब्लॉक ऐरांया बीआर सी कार्यालय में मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकर किया विद्यालयों का निरीक्षण महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के विशेष अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत दिनांक 21 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत विकास खण्ड ऐरायां में प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर -2 की छात्रा कु.दिव्या प्रजापति को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गयाद्य खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र, ऐरायां में कार्यभार ग्रहण करते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी ली गयी साथ ही प्रधानाध्यापक बैठक में उपस्थिति होकर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय बहादुर पुर खागा और प्राथमिक विद्यालय मानू का पुरवा का निरीक्षण भी किय। निरीक्षण में शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति,एम डीएम तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं यथा-स्कूल रेडिनेस, इको क्लब, विद्यालय को निपुण बनाने की जानकारी ली गयी खण्ड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार छात्रा कु. दिव्या प्रजापति एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया, जिससे बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की भावना का विकास हो सके। महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंद्य वह जागरूक हों तथा अपने कानूनी अधिकारों सरकारी योजनाओं और सुरक्षा उपायों के प्रति सजग हो सकें। इस मिशन के अवसर पर विजय त्रिपाठी एवं शिक्षक सहित बी आर सी कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।















