फतेहपुर। ज्वालागंज के रहने वाले बड़े व्यवसायी व समाजसेवी नरेंद्र कुमार प्रजापति उर्फ नरेंद्र मुंशी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पहुंचकर सपा का दामन थाम लिया। इस दौरान उनका फतेहपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय में लखनऊ से लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। सपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार प्रजापति उर्फ नरेंद्र मुंशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर उन्हें बहुत सुकून मिल रहा है। गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में महिती भूमिका निभाएंगे। इसके साथी उन्होंने कहा की फतेहपुर की सभी सीटों पर सपा का परचम लहराये इस बाबत अभी से वह जुट जाएंगे।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जितनी वैकेंसियां निकली थी और तमाम बेरोजगारों को रोजगार मिला था इस सरकार में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। महंगाई चरम पर है। भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है।लिहाजा समाजवादी पार्टी की ओर आम जनमानस देख रहा है। यही कारण है कि उन्होंने सपा का दामन थामा है। इस अवसर पर सांसद नरेश उत्तम, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दलजीत निषाद, रमेश पासवान, जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, रीता प्रजापति, संगीता राज पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।