फतेहपुर। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर जहां जगह-जगह पर माता रानी के दरबार सजे हैं। वही सुबह शाम भक्त पहुंचकर दरबार में माता रानी की आरती कर रहे हैं और प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं तो वही आयोजकों के द्वारा माता रानी के दरबार में आरती के बाद भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जगह-जगह पर माता रानी के दरबार के अलावा घरों पर भी लोग कन्या भोज कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है की कन्याओं को भोजन कराने से मनवांछित फल मिलता है। लिहाजा लोग अपने घरों पर कन्या भोज कराकर उन्हें उपहार देकर आशीर्वाद ले रहे हैं। इस दौरान फतेहपुर के पटेल नगर, शादीपुर चौराहा, वर्मा चौराहा, स्टेशन रोड, राधा नगर, पक्के तालाब, पत्थर कटा चौराहा सहित तीनों तहसीलों में यहां तक की ग्रामीण अंचलों में भी माता रानी के दरबार सजे हैं और माता रानी के दरबार रोशनी से जगमगा रहे है। हर ओर माता रानी के गीतों की गूंज है और लोग देर रात्रि तक माता रानी के दरबार में रहकर माता रानी के भजन व कीर्तन भी सुन रहे हैं।