फतेहपुर। शहर के शांति नगर स्थित आभा मेडिकल सेंटर एंड ब्लड बैंक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह के द्वारा मरीज का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवा भी वितरित की गई। इस दौरान पेट से संबंधित लिवर से संबंधित सहित अन्य बीमारियों के मरीज पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस अवसर पर डॉक्टर आरपी त्रिपाठी ने बताया कि उनकी कोशिश है की उनके अस्पताल में तमाम दूर-दराज से आए हुए मरीजों का शत प्रतिशत इलाज हो और लोग स्वस्थ रहें। इसी के चलते वह समय-समय पर अपने हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराते हैं। जिसमें लोग पहुंचकर अपना निशुल्क इलाज कराते हैं। इस दौरान 145 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस अवसर पर डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी, डॉ अनुभव त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।















