फतेहपुर। बड़े मंगल के उपलक्ष्य में जगह-जगह शरबत वितरण कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश व सचिव आशीष कुमार के नेतृत्व में नहर कॉलोनी के गेट पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तमाम आने जाने वाले लोगों ने शरबत का आनंद लिया। इस अवसर पर सोनक गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, मनोज सिंह के सी सहित तमाम लोग मौजूद रहे तो वही पटेल नगर चौराहा में शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी सहित तमाम लोगों ने भाग लिया तो नगर पालिका परिषद के गेट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, सभासद विनय तिवारी, संजय श्रीवास्तव, अतीश पासवान, ऋतिक पाल, दीपक मौर्य, विवेक नागर, अरुण यादव, राम सिंह पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे तो कलेक्ट्रेट स्थित मंदिर में भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथी लोक निर्माण विभाग के सामने मुख्य गेट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तो आईटीआई रोड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास भी शरवत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तमाम लोगों ने शरबत का आनंद लिया। इसके साथी तीनों तहसीलों में बड़े मंगल के उपलक्ष्य में हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी आरती उतार कर शरवत वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।















