फतेहपुर। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा ग्रह में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इस दौरान जनपद कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर इंजीनियर शिवकरन पासवान को चौथी बार जिम्मेदारी दी गई। यशपाल सिंह यादव को सचिव और ज्योति राय को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। हम आपको बता दें कि चुनाव के दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल रहा और अन्ततोगत्वा शिवकरन पासवान की अध्यक्ष पद पर चौथी बार ताजपोसी की गई। इस दौरान नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई गई तो अपने संबोधन में बोलते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवकरन ने कहा की शासन के मंशानुरुप सदैव कार्य करते रहे है और और आगे भी सभी पदाधिकारीगणो को साथ लेकर कार्य करेंगे और किसी भी डिप्लोमा इंजीनियर को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष एनडी द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रयागराज अखिलेश यादव, महामंत्री पंकज, प्रयागराज मंडल अध्यक्ष कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान एक दूसरे को जीत की बधाई दी गई और माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत व सम्मान भी किया गया।















