(हमीरपुर)। – विरमा नदी में उफान के कारण बिलगांव गांव के पास बना रपटा पानी में डूब गया है, जिससे सरीला–मुस्कुरा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।बिलगांव प्रधान रामपाल राजपूत ने बताया कि अब मुस्कुरा पहुंचने के लिए लोगों को बिवांर–सरीला य उमरिया–बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे होकर 30 किमी से अधिक का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है। कुछ ग्रामीणों को नाव से भी पार कराया जा रहा है। तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली है।