फतेहपुर। गाजीपुर थाना के चकसकरन के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ चेतराम ने जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 7 जून 2011 को सविता देवी पुत्री स्वर्गीय चंद्र भूषण निवासी ग्राम असवा थाना थरियांव के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। 3 जुलाई को प्रार्थी की पत्नी सविता देवी पीएचसी बहुआ में मीटिंग में भाग लेने के लिए घर से निकली थी और इंडियन बैंक की शाखा बहुआ से उसी दिन 500 भी निकाला था। इसके बाद से आज तक वह घर लौटकर नहीं आई। प्रार्थी ने उसी दिन सभी जगह खोजबीन किया परंतु कहीं भी उसका कोई पता न चलने पर प्रार्थी ने थाना गाजीपुर में भी सूचना दिया। इस दौरान प्रार्थी ने बताया कि उसे एक नंबर मिला जिस पर उसने बात किया तो वह व्यक्ति गुवाहाटी में उसकी पत्नी का होना बता रहा है और कोर्ट मैरिज की बात भी कर रहा है। प्रार्थी ने कहा कि उसे शक है कि उसकी पत्नी को वरगला कर ले जाया गया है और जल्द से जल्द उसकी पत्नी को ढूंढा जाए नहीं तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है। अब इन हालातो में यह साफ नहीं है की पत्नी खुद मर्जी से गई या फिर उसे जबरदस्ती ले जाया गया फिलहाल परेशान पति पत्नी को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहा है और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।















