फतेहपुर। गाजीपुर थाना के चकसकरन के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय केदारनाथ ने जिलाधिकारी के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि पिछले 20 दिनों से वह अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहा है उसकी कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 3 जुलाई को उसकी पत्नी घर से पीएचसी बहुआ मीटिंग के लिए गई थी उसी दिन उसने इंडियन बैंक शाखा से 500 निकाला था और जब शाम तक घर नहीं लौटी तो प्रार्थी ने अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन किया परंतु कोई जवाब नहीं मिला फिर उसने गाज़ीपुर पुलिस को सूचना दिया जिस पर 4 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज की गई और थाने के द्वारा ही उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती है। मोबाइल नंबर से उसकी दोस्ती मोनू यादव नाम के व्यक्ति से गुवाहाटी में हुई है और उस व्यक्ति से जब मनोज कुमार की बात हुई तो उसने कहा कि उसने उसकी पत्नी से कोर्ट मैरिज कर लिया है और उसकी पत्नी उसके पास है। तब से लेकर अब तक मनोज कुमार दर-दर भटक रहा है। उसे कोई भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। मनोज ने कहा कि अगर उसकी पत्नी के साथ कोई भी दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी गाजीपुर थाने की पुलिस की होगी। अब इन हालातो में गाज़ीपुर पुलिस उस व्यक्ति जिसके साथ मनोज कुमार की पत्नी गई है के नंबर को ट्रेस करके क्या कार्रवाई कर रही है यह तो पता नहीं फिलहाल मनोज कुमार हर दिन अपनी पत्नी के वापस आने की खबर का इंतजार करता है।