विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत महावतपुर असहट से जालंधरपुर गांव को जोड़ने वाले मार्ग राहगीरों के लिए आफत बना हुआ है। आए दिन स्कूली बच्चों समेत आम राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। विभाग द्वारा इस दलदल भरे मार्ग को दुरुस्त कराने का भी कोई काम नहीं किया जा रहा है। महावतपुर असहट से पिपरहा डेरा गांव को जोड़ने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पिपरहा डेरा से महोली डेरा गांव के लिए को जोड़ने का लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया गया। लेकिन पूर्व में बनी पक्की सड़क पिपरहा डेरा गांव के समीप दलदल में तब्दील हो गई है। सड़क के दोनों तरफ मिट्टी की पुराई करा दी गई। सड़क के दोनों तरफ मिट्टी पुराई होने की वजह से सड़क में जलभराव होने लगा है। जलभराव होने की वजह से सड़क पर करीब सौ मीटर तक कीचड़ भरा हुआ है। जबकि क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला यह इकलौता मुख्य मार्ग है। इसी रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं। रास्ते में कीचड़ जमा होने की वजह से स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। हालांकि अभी हाल ही में जलभराव वाले स्थान पर ईंट व मिट्टी डाल कर रास्ते को दुरुस्त कराया गया था। लेकिन बारिश होते ही यह मार्ग फिर से दलदल में तब्दील हो गया है। क्षेत्र के रहने वाले दर्जनों लोगों ने बताया कि रास्ता खराब होने की वजह से जलभराव वाले स्थान पर पैदल निकलना भी दूभर हो रहा है।















