-पुलिस कि निष्क्रियता से चोर हुए बेखौफ
प्रेमनगर, फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे के मंडवा रोड में एक हार्डवेयर की दुकान से रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे के दरवाजे से अंदर जाकर काउंटर के गुल्लक का लॉक तोड़कर 80000 रुपये उठा ले गए। बताते चलें कि प्रेमनगर कस्बे के मंडवा रोड निवासी अनिल कुमार पुत्र भोला प्रसाद ने स्थानीय थाना में तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम को हार्डवेयर का सामान आना था जिसके कारण वह 80000 लेकर दुकान पर बैठा था लेकिन सामान नहीं आने से वह दुकान के काउंटर में बने गुल्लक में पैसे रखकर चला आया था।और जब सुबह लगभग 8ः30 बजे दुकान खोला तब देखा कि दुकान के अंदर से पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और काउंटर का गुल्लक टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए काउंटर में रखे 80000 रुपये लेकर पीछे के दरवाजे से चले गए। इसके संबंध में स्थानीय थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए मांग किया है। पूरे मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना रहा की पीछे का दरवाजा टूटा भी नहीं है और आगे से शटर बंद है।जिसके कारण चोरों का अंदर प्रवेश करने का रास्ता संदेश जनक रहा तहरीर प्राप्त हुई है जांच पड़ताल की जा रही है।















