फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी एडवोकेट ने कहा कि राम राज लाने की बातें करनेवाले भारतीय संविधान के होते हुए भी केवल अपनी इच्छाओं को लोगों पर जबरन थोप कर राक्षसी रावण राज व कंस राज चला रहे हैं। जिस राज में प्रेम मोहब्बत के पोस्टरों के लगाने पर लोगों के खिलाफ मुकदमें कराए जा रहे हों, उस राज्य का भविष्य अंधकार व गर्त में डूबा रहेगा। पीओके में पब्लिक के मानवाधिकारों के खिलाफ दमनकारी सरकारी नीतियों की चिंता व आलोचना तो भारत की सरकार तो कर रही है किंतु अपने देश में लेह लद्दाख में शांतिपूर्ण आन्दोलन करने पर मानवाधिकारों के खिलाफ क्रूरतापूर्ण दमन करनेवाली भारत सरकार चुप है। कल तक जो भारत देश का सम्मानित नागरिक ही नहीं बल्कि श्रेष्ठ यशस्वी पुरस्कृत व्यक्ति था, उसे अचानक देशद्रोही आतंकी जैसे झूठे आरोप लगाकर जेल में मानवाधिकारों को कुचलकर ठूंस दिया गया।