– महिला को करंट से छुड़ाने में पिता पुत्र बाल बाल बचे
बिंदकी फतेहपुर घर के बाहर टीन शेड के नीचे सफाई करते समय अचानक अधेड़ महिला टीन शेड में लगे लोहे के पाइप में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। महिला की आवाज सुनकर एक पड़ोसी के अलावा उसके पति तथा पुत्र भी महिला को करंट से छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिससे तीनों भी करंट की चपेट में आ गए। महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि पड़ोसी की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि महिला के पति तथा पुत्र किसी तरह करंट से छूट गया और बाल बाल बच गए कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बहरौली गांव में गुरुवार को दिन में करीब 11:00 बजे रीना द्विवेदी उम्र लगभग 52 वर्ष पत्नी जितेंद्र कुमार उर्फ प्यारेलाल द्विवेदी अपने घर के बरामदे में टीन शेड के नीचे सफाई कर रही थी। तभी टीन शेड में लगे लोहे के पोल में आ रहे करंट के चपेट में आ गई। महिला की आवाज सुनकर घर के सामने रहने वाले रघुनाथ द्विवेदी उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र रामेश्वर द्विवेदी महिला को करंट से छुड़ाने का प्रयास किया जिसके चलते हुए वह भी करंट के चपेट में आ गए। बताया जाता है कि रीना देवी की मौके पर मौत हो गई जबकि रघुनाथ द्विवेदी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रीना द्विवेदी तथा रघुनाथ द्विवेदी को को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि रीना देवी को बचाने के लिए उसके पति जितेंद्र उर्फ प्यारेलाल द्विवेदी तथा पुत्र बुद्धू भी पहुंचे जिसके चलते वह दोनों लोग भी करंट के चपेट में आ गए लेकिन किसी तरह बाल बाल बच गए। दशहरा के त्यौहार के दिन एक साथ दो लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। परिजन तथा ग्रामीण दोनों शव को लेकर पहले बहरौली गांवपहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया