फतेहपुर। हंस्वा विकासखंड के खेसहन गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान इन लोगों ने 10 सूत्रीय मांगों को प्रमुखता से उठाया। जिसमें इन लोगों ने कहा की ग्राम प्रधान के पूरे कार्यकाल में कभी खुली बैठक नहीं हुई। आवास योजना में गबन का आरोप लगाया। डोंगल प्रधान के पास न होने की बात कही। पंचायत भवन कभी नहीं खुलता अधिकारियों के लिए भी कहा कि कोई कभी नहीं पहुंचता। हैंड पाइप रिबोर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।मनरेगा मजदूरों के भुगतान में गबन की बात कही।बिना टेंडर जारी किए गए कार्य की जांच की मांग की गई। इसके साथी इन लोगों ने कहा कि इस गांव की ग्राम प्रधान महिला है लेकिन कार्य कोई और देखता है इसकी भी जांच की मांग किया।इन लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि इन सभी मांगो की जांच की जाए और जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उनके खिलाफ जांच करवाकर कार्रवाई की जाए। बड़ी बात यह है की ग्राम प्रधान जब चुने जाते है तो यही लोग वोट देते हैं। लेकिन अब जब एक बार फिर से चुनाव नजदीक आ रहे है तो उसी ग्राम प्रधान को लेकर तरह-तरह की शिकायतें की जा रही हैं हालांकि जांच के बाद यह तय होगा कि कौन दोषी है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में शिवम अग्निहोत्री, छोटू तिवारी, अजय द्विवेदी, अनिल सविता, छेदीलाल, मंजेश कुमार, रमेश, विनोद, कुलदीप, रामकुमार, तेजस्वी, दीपक, काशी प्रसाद, रामप्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।