सरीला- (हमीरपुर) -जनपद के सरीला विकासखंड के खेड़ा शिलाजीत गांव की पानी की टंकी शोपीस बनी हुई है
सरकार भले ही लाखों रुपए का बजट खर्च कर हर घर जल पहुचाने का दंभ भर रही हो लेकिन विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही और उदासीनता के चलते घर-घर जल पहुंचना तो दूर माह में एक बार तक पानी आना भी मुश्किल हो गया है खेड़ा शिलाजीत निवासी नरेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से घरों में पीने का पानी नहीं आया और दिवाली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में सफाई- पुताई के लिए पानी की बेहद आवश्यकता है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से एक माह से गांव में पानी नहीं आ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि जब इस संबंध में विभागीय जिम्मेदारों से ग्रामीणों ने शिकायत की तो उन्होंने कहा नलकूप की केबल खराब है उसको सही करने का प्रयास किया जा रहा है वही जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी सरीला से बात की गई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है















