फतेहपुर। थाना असोथर के ग्राम वजहा कुटी सातों धरमपुर की रहने वाली शयरातुन पत्नी अबरार ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की 24 जुलाई को शाम गांव के ही कुछ लोग अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर आ गए और घर में घुसकर प्रार्थिनी को मारने पीटने लगे इस दौरान प्रार्थिनी ने आरोप लगाया कि वह लोग कह रहे थे कि जो मुकदमा अदालत में चल रहा है उसमें सुलह कर लो। प्रार्थिनी के शोर मचाने पर उसकी बहन जो पड़ोस में रहती है सुमैना और साईना वह भी बचाने के लिए आए तो उनको भी उन लोगों ने अप शब्दों का प्रयोग किया और मारा-पीटा। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि उनके घर से तीन बोरी लाही, चार बोरी धान, एक कोठी गेहूं, 1 किलो चांदी, सौर ऊर्जा का पैनल व बैटरी, डीजे मशीन का सामान उठा ले गए और आटा चावल जमीन में फेंक दिया। पीड़िता ने मांग किया की घटना की जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि फिर भविष्य में यह लोग इस तरीके की घटना को अंजाम न दे सके।















