उज्जैन। चार बच्चों के बाप ने अपनी असलियत युवती से छुपाई और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो वह किराए का मकान लेकर लिव इन में रहने लगे। जब युवती को पता चला कि युवक पहले से विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं तो वह अपने माता पिता के घर चली गई। रविवार को युवक ने उसका सामान ले जाने के लिए घर बुलाया और चाकू व डंडे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। परिजन ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया है।
युवती ने बताया कि रविवार को भानू कुलपारे ने धोखे से अपने घर बुलाया। वह कह रहा था कि तुमने जो सामान खरीदा था वह वापस ले जाओ। वह अपनी मां के साथ एक्टिवा से द्वारकाधीश कॉलोनी पहुंची। यहां भानू ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चाकू और डंडे से मारपीट के बीच उसने पड़ोसी के घर छुपकर जान बचाई और डायल 100 को सूचना दी। युवती ने बताया कि पुलिस ने उसे बचाया व नीलगंगा थाने में भानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। युवती उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती है। उसने बताया कि भानू अब भी उसे तलाश कर रहा है और मोबाइल पर धमकियां दे रहा है। भानू ने धमकी दी है कि वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा। पुलिस ने अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है।