संवाददाता शादमान
मलिहाबाद ,लखनऊ | रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की सूचना रहीमाबाद पुलिस को मिली सूचना पाकर पहुची पुलिस व जीआरपीएफ ने शव को पहचान कराने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करवाई गई |
रहीमाबाद रेलवे स्टेशन व दिलावरनगर रेलवे स्टेशन के मध्य कैथुलिया गाँव के निकट मंगलवार को सुबह छ बजे एक अज्ञात शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर ने रहीमाबाद पुलिस को सूचना दी शव मिलने की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव की पहचान नहीं हो सकीं रहीमाबाद थाना प्रभारी आनंद कुमार द्विवेदी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग सैंतीस वर्ष है मृतक ने काली पट्टी वालीं सफेद बनियान पहन रखी थी और काला पैजामा पहन रखा था पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म का भी सहारा लिया जा रहा था जिससे मृतक की पहचान राकेश 38 वर्ष पुननई वृंदावन अतरौली हरदोई के रहने वाले थे |