फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एकीकृत प्रशिक्षण के तृतीय एवं चतुर्थ बैच का समापन कार्यवाहक डायट प्राचार्य विनय कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रशिक्षण को शिक्षण में समाहित किया जाए जिससे इसके वास्तविक लाभार्थी तक इसको पहुँचाया जा सके। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने पांच दिन में सीखे गए प्रशिक्षण का फीडबैक गूगल फॉर्म एवं सदन में प्रदान किया। प्रतिभागियों द्वारा प्रतिदिन प्रशिक्षण का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया । इन पांच दिवसीय प्रशिक्षण में नवीन पुस्तकों का उपयोग,सुरक्षा एवं संरक्षा,हिन्दी, अंग्रेजी,उर्दू भाषा शिक्षण, आईसीटी, प्रबंधन, समावेशी शिक्षा, जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता आदि विषयों पर संजीव सिंह, अतुल कुमार, वीणा सिंह, शाइस्ता इकबाल, अंतिमा, भारती, राजेंद्र कुमार, मानवेन्द्र सिंह,रमेश सोनकर प्रवक्ता डायट ने प्रशिक्षण प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।