– योजनाओं की जानकारी देकर जरूरतमंदों को बांटे कंबल
– जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते रिंकू लोहारी।
फतेहपुर। जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी द्वारा प्रत्येक माह के 15 तारीख को कैंप कार्यालय में लगने वाले जनता दरबार में क्षेत्र से आए हुई जनता की राशन पेंशन आवास शौचालय की समस्या को सुनकर तत्काल सभी सरकारी लाभ का फॉर्म भरवा कर ऑनलाइन करवाया। फतेहाबाद की दिव्यांग कमला, मातादीन गांव के रामसजीवन, नौगांव, बारा मिल चौराहा, जमरावां, फिरोजपुर आदि गांव की विधवा महिलाएं व बुजुर्गों को ठंड में कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। जिला पंचायत सदस्य लोहारी को सभी ने आशीर्वाद दिया। श्री लोहारी ने बताया कि प्रत्येक महीने की 15 तारीख को लगने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में क्षेत्र से आए हुए सभी लोगों की समस्याओं को सुना जाता है। संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें अभिलंब निस्तारित कराया जाता है। जनता दर्शन में शनि सिंह, किशन सिंह, सुरेश दुबे, अरुण बाजपेई, रंजू सिंह, विकास दुबे, विनोद तिवारी के अलावा नागेंद्र पांडेय, मनोज मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, राज बहादुर पाल भी मौजूद रहे।















