संवाददाता शादमान
मलिहाबाद ,लखनऊ ।कस्बे का वातावरण “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से पूरी तरह भक्तिमय हो गया जब शुक्लागंज से गंगाजल लेकर आ रहे मित्र मंडल कांवड़िया के 700 सदस्यों का विशाल जत्था यहां पहुंचा। डीजे, गाजे -बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ यह काफिला दोपहर में मलिहाबाद में प्रवेश किया जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उनके लिए जलपान की व्यवस्था की। यात्रा के दौरान कांवड़िये ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और डीजे की धुन पर झूमते रहे, जिससे पूरे रास्ते में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता रहा। कई श्रद्धालु पारंपरिक भगवा वस्त्रों में सजे थे, और सुंदर ढंग से श्रृंगारित कांवड़ें सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं।कस्बे से गुजरते समय विभिन्न हिंदू संगठनों ने जगह-जगह फूल मालाएं पहनाकर कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष सुमित सिंह ने बताया कि ये कांवड़िये उन्नाव जनपद से गंगाजल लेकर आए हैं। संगठन ने मलिहाबाद में उनके लिए फूल मालाओं फलों और पानी की व्यवस्था की। यह जत्था अब माल भरावन होते हुए हरदोई जनपद के अतरौली लालपुर खाले पहुंचेगा जहां वे बाबा सिद्धनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। यह पवित्र कांवड़ यात्रा हर वर्ष सावन माह में निकाली जाती है। इस अवसर पर गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, हिंदू जागरण मंच के सहसंयोजक संतोष सिंह, विश्व हिंदू परिषद के विभाग सह मंत्री भूपेंद्र, ठाकुर जी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अक्षत तिवारी सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। अजय सिंह, लक्ष्य कोचिंग के एमडी मनोज मौर्य, प्रवेश कुमार मौर्य, गोपाल मौर्य, हरिओम, हरिशंकर शुक्ला, राकेश, सुमित और अन्य हिंदू संगठनों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पुलिस प्रशासन ने भी इस अवसर पर अपनी भूमिका निभाई। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी और इंस्पेक्टर सुरेंद्र मिश्र सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने कांवड़ियों का माल्यार्पण कर उन्हें जलपान करवाते हुए स्वागत किया, जिससे इस आयोजन की शोभा और बढ़ गई।