असोथर, फतेहपुर। ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को जिसे विशेष रूप से बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। नगर पंचायत असोथर के प्रताप नगर झाल तिराहे में भक्ति और सेवा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें तिराहे के व्यापारियों विजय गुप्ता, शीबू मोदनवाल, नीरज सक्सेना, उत्तम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सहित सभी व्यापारियों ने पूरे श्रद्धा भाव से सहभागिता की। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह के मंगलवार को ही हनुमान जी की पहली भेंट भगवान श्रीराम से हुई थी। यही कारण है कि इस दिन को हनुमान-राम मिलन दिवस के रूप में उत्सवपूर्वक मनाया जाता है। यह परंपरा त्रेतायुग से जुड़ी हुई मानी जाती है। जिससे धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण और भी उल्लासपूर्ण हो गया। इस अवसर पर उत्तम सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा, “हम सभी अत्यंत सौभाग्यशाली हैं कि हमें प्रभु श्रीराम और बजरंगबली की कृपा से इस तरह के पुण्य आयोजन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रभु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। कार्यक्रम में व्यापारियों ने सेवा और भक्ति दोनों भाव से भाग लिया। भंडारे के माध्यम से परिसर में श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक सौहार्द्र का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने सब्जी, पूड़ी और मेवे की खीर का लुत्फ उठाया।















