हमीरपुर- मौदहा क्षेत्र के गुसियारी ग्राम पंचायत के प्रधान असरार खान इन दिनों अपने सराहनीय कार्यों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने गांव में सर्वधर्म भोजन प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन कर गंगा-जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल पेश की। इसके साथ ही चित्रकूट पदयात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रधान असरार खान ने भोजन एवं पानी की व्यवस्था कराई। उनके इस कदम की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि असरार खान हमेशा समाज की भलाई और आपसी भाईचारे को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं। उनके प्रयासों से ग्राम पंचायत में सौहार्द और एकता का माहौल कायम है। असरार खान के इस कदम ने यह साबित किया है कि अगर नीयत नेक हो तो पंचायत स्तर पर भी समाज को जोड़ने और धार्मिक सौहार्द कायम करने का बड़ा संदेश दिया जा रहा है