फतेहपुर। विकासखंड अमौली के ग्राम पंचायत देवरी बुजुर्ग के रहने वाले राजेश कुमार एवं अवधेश कुमार के संलग्न पत्र का अवलोकन करने के बाद सदस्य विधान परिषद डा बाबूलाल तिवारी ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा और जानकारी देते हुए अवधेश कुमार ने बताया की ग्राम पंचायत में 15 केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार की शिकायत पर वर्तमान समय तक कोई कार्रवाई न किए जाने तथा लगातार फर्जी भुगतान किए जाने और अविलंब वित्तीय रोक लगाकर जांच कराए जाने की मांग की गई। इस दौरान विधायक डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने भी पत्र के माध्यम से संबंधित प्रकरण की गहन जांच हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग किया और भ्रष्टाचार में संयुक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात अपने पत्र में रखी। हालांकि शिकायतकर्ता अवधेश कुमार मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है लिहाजा जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और सरकारी धन का जो दुरुपयोग हो रहा है उस पर रोक लगाई जाए।















